
छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. इस सीरियल में काम करने वाले किरदार लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. आज हम आपको इस धारावाहिक में नजर आने वाले दो ऐसे किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि केवल सीरियल में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी पति-पत्नी है.

संजीव सेठ और लता सभरवाल की मुलाकात शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों रोजाना घंटों बातें करते थे और धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए. संजीव सेठ लता के प्यार में पड़ गए. लता भी संजीव से प्यार करती थी. लेकिन वो उनके बोलने का इंतजार कर रही थी. जबकि संजीव सेठ अपनी पहली शादी और बच्चों को लेकर कशमकश में थे. लेकिन वो लता से शादी भी करना चाहते थे.

लता से शादी करने के लिए संजीव सेठ ने अपने बीवी और बच्चों को सब कुछ सच-सच बता दिया. लता से शादी करने से पहले उन्होंने अपने बच्चों और पहली पत्नी से भी इजाजत मांगी थी. संजीव की पहली पत्नी रेशमा ने उनकी शादी की तैयारियां मैं काफी मदद की थी. 2010 में संजीव सेठ ने लता सभरवाल का हाथ थाम लिया और सात जन्मों के लिए एक हो गए.