बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए 28 साल पूरे हुए. शाहरुख ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं और दुनिया भर में उनके करोड़ों फैंस हैं. शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह हैं, जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख के स्कूल के दिनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.

इस तस्वीर में शाहरुख स्कूल के अति उत्साहित बच्चों के समूह के पीछे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और काम में व्यस्त नजर आ रहे हैं. हालांकि उस दौरान भी शाहरुख काफी डैशिंग दिखते थे. शाहरुख खान की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वह सफेद शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं और बहुत ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं. शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में शाहरुख जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं. शाहरुख भले ही अपने घर पर हैं. लेकिन वह इस समय का पूरा फायदा भी उठा रहे हैं. हाल ही में शाहरुख की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें शाहरुख अपने बंगले मन्नत की बालकनी में शूटिंग करते हुए नजर आए थे.
यह तस्वीरें देखकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं. फैंस शाहरुख को स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में थी. इसके बाद शाहरुख किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं.