बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारे अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. ये सितारे किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ये सितारे खुद तो सुर्खियों में रहते ही हैं, साथ ही उनके परिवार वाले भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो कि अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने पति और बेटी को लाइमलाइट से दूर रखती है.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी की. अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने पति के साथ बहुत ही कम नजर आती हैं. इतना ही नहीं वो अपनी बेटी को भी लाइमलाइट से दूर रखती हैं. एक चैट शो के दौरान रानी मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि वे हर रोज अपने पति से गाली गलौज करती हैं. आपको यह सुनकर काफी हैरानी हुई होगी. लेकिन यह बिल्कुल सच है.

रानी ने कहा था- मैं हर दिन अपने पति पर गुस्सा करती हूं, मैं रोज उन्हें गालियां देती हूं. लेकिन वो कुछ ऐसा करते हैं जिससे मेरा गुस्सा दूर हो जाता है. हम एक-दूसरे पर नाराजगी जाहिर करते हैं. इसस दौरान रानी मुखर्जी ने अपने पति और बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने का कारण भी बताया.
अभिनेत्री ने बताया कि वो नहीं चाहती कि उनकी बेटी को वो मिले जो उसने अभी तक अचीव नहीं किया है. अभी अदिरा छोटी है. हम उसे नॉर्मल लाइफ दे रहे हैं. ताकि वह जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव ओं का खुद सामना कर सके. जब वो स्कूल जाए तो यह ना कहे कि वो एक्ट्रेस मां और डायरेक्टर पिता की बेटी है, बल्कि लोग उसे उसकी अचीवमेंट से पहचाने.