बॉलीवुड स्टार्स अपनी लाइफ खुलकर जीना पसंद करते हैं. ये सितारे दुनिया के सामने भी अपनी निजी बातों को खुलकर रखते हैं. आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने अभिनेता पति अच्छी फिल्में ना करने पर दूसरा बच्चा ना पैदा करने की धमकी दी थी.

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना है. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की खुशहाल शादी शुदा जिंदगी जी रहे हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा फेमस है. आज हम आपको अक्षय और ट्विंकल खन्ना के निजी जीवन से जुड़ा एक बहुत ही रोमांचक किस्सा बता रहें है.

दरअसल एक बार अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से कह दिया था कि यदि वो ढंग की फिल्में नहीं करेंगे तो वह दूसरा बच्चा पैदा नहीं करेंगी. जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों के करने की शैली में बदलाव किया. आज अक्षय की गिनती बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं में की जाती है. ट्विंकल खन्ना के आने के बाद अक्षय कुमार की जिंदगी में काफी बदलाव आए.
ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले अक्षय का कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को कुछ दिनों के लिए अपना बॉयफ्रेंड बनाया था. लेकिन बाद में वो उन्हीं से प्यार कर बैठी और दोनों ने शादी भी कर ली.