
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. हालांकि वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. इनमें रईस भी शामिल है, जिसमें माहिरा खान भी मुख्य भूमिका में थीं. शाहरुख की फिल्म फैन भी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.
अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से शाहरुख काफी परेशान थे. इसी वजह से उन्होंने एक बार ऐसा बयान दे डाला था, जिसकी वजह से काफी हंगामा हुआ था. शाहरुख ने कहा था कि मैं किसी के भी साथ सोऊं, मेरी पत्नी गौरी को कोई फर्क नहीं पड़ता जब शाहरुख खान ने दिया था यह बयान, हो गया था हंगामा. लेकिन इतने सालों से मैं केवल काम कर रहा हूं और यह बात मेरी पत्नी गौरी को भी पता है.
शाहरुख ने कहा था- मेरे पास काम के अलावा किसी और चीज के लिए बिल्कुल भी वक्त नहीं है. मैं और मेरी पत्नी गौरी इतने सालों से एक साथ रह रहे हैं कि अब हम पति-पत्नी कम भाई-बहन ज्यादा लगते हैं. मैं किसी के भी साथ सोऊं, मेरी पत्नी गौरी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
शाहरुख ने आगे कहा था- मैं जब भी घर जाता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे हमारी नई नई शादी हुई हो. मैं काम की वजह से परिवार से दूर रहता हूं. मैं अपनी फैमिली को बहुत मिस करता हूं और मुझे भी इस बात का दुख होता है कि मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाता. इस वजह से शाहरुख को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.