बॉलीवुड स्टार्स अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी लव लाइफ और अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. हर कोई इन स्टार्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में दिलचस्पी रखता है. आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने आठवीं क्लास में ही गर्लफ्रेंड बना ली थी. लेकिन उसकी ये गर्लफ्रेंड डेट पर ही रोने लगी थी.

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर है. रणबीर कपूर अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों वे अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है. ऐसी भी खबरें आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.
एक बार रणबीर कपूर ने एक टीवी शो अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया था. अभिनेता ने बताया था कि जब वे आठवीं क्लास में थे तब उन्होंने पहली गर्लफ्रेंड बनाई थी. 1 दिन छत पर पार्टी थी. शाम को 7:00 बजे थे और सभी को घर जाने में देर हो रही थी. सूरज ढ़ल रहा था. तब अभिनेता ने कोने में एक लड़की को रोते हुए देखा.

आगे रणबीर ने बताया कि मैं हीरो के जैसे उस लड़की के पास गया और पूछा कि तुम क्यों रो रही हो? उसने कहा कि क्योंकि मैं तुम पर विश्वास नहीं करती हूं, यह सुनकर में काफी हैरान रह गया. मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या बोलूं? विश्वास मतलब कैसे पाऊं? फिर मैंने सीधा हाथ बाहर निकाला और उसकी तरफ किया और बोला अब तो मुझ पर विश्वास कर सकती हो. आगे अभिनेता ने बताया कि इसके बाद भी वो लड़की उनके साथ डेट पर नहीं गई.