90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली करिश्मा कपूर भले ही कपूर खानदान से ताल्लुक रखती थीं. लेकिन बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उनको काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ दिनों पहले करिश्मा कपूर की वेब सीरीज मेंटलहुड रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. हम आपको करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ राज बताने जा रहे हैं.

करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की. हालांकि 2016 में दोनों का तलाक हो गया. संजय कपूर से पहले करिश्मा कपूर की अभिषेक बच्चन से सगाई हुई थी. दोनों ने 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट भी किया था. लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया और अभिषेक बच्चन ने फिर ऐश्वर्या से शादी कर ली.
करिश्मा कपूर ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनके लुक्स को लेकर उनका काफी मजाक उड़ाया जाता था. हालांकि फिल्म राजा हिंदुस्तानी में उनके लुक्स को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. करिश्मा ने फिल्म प्रेम कैदी से अपना करियर शुरू किया था. लेकिन इस फिल्म में उनके लुक्स की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी.
हालांकि फिल्म राजा हिंदुस्तानी में उनका अलग ही अवतार देखने को मिला. उनका मेकओवर देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस फिल्म के बाद करिश्मा का करियर चमक गया और उनकी लोकप्रियता भी बहुत ज्यादा बढ़ गई. करिश्मा ने फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान के साथ एक किसिंग सीन भी दिया था जिसकी काफी चर्चा हुई थी.