बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे दुनिया भर में काफी पसंद किए जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर सितारे अपनी मनमर्जी करते हैं. ये सितारे किसी की नहीं सुनते और अपने हिसाब से अपना जीवन जीते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के पिता अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने पिता की दी हुई सलाह आज भी मानता है.

हम बात कर रहे हैं जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय की. एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपने पिता द्वारा कही गई बातों के बारे में बताया था. इस इंटरव्यू में विवेक ओबरॉय ने बताया- जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था, तो मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि सबसे पहले अपने आपको तैयार करना होगा. जिससे कि आप काम के लायक बन सके.

साथ ही विवेक ओबेरॉय ने फिल्मों की प्रशंसा को लेकर कहा- मैं प्रशंसा को याद नहीं रखता हूं, ना की बुराइयों को. ना ताली और ना गाली में किसी भी चीज को याद नहीं रखता. यहां तक कि मैं अपनी फिल्मों की समीक्षा तक नहीं पड़ता. क्योंकि ऐसा करने से ना तक फिल्म हिट होती है और ना ही फ्लॉप.