बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं. विराट कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें विराट भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में अनुष्का का बेबी बंप साफ दिख रहा है.

इस तस्वीर को शेयर कर अनुष्का ने फैंस को बताया कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #Virushka ट्रेंड करने लगा. साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
अनुष्का और विराट की जोड़ी काफी पॉपुलर है. फैंस को भी यह कपल बहुत पसंद है. यही वजह है कि जब इस कपल ने मम्मी-पापा बनने की खुशखबरी दी तो सोशल मीडिया पर चारों ओर से उन्हें बधाइयां मिलने लगीं. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियों ने इस कपल को शुभकामनाएं दीं.
सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट को लेकर तरह-तरह के मींस वायरल हो रहे हैं, जिनको देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. बता दें कि विराट और अनुष्का की शादी को 3 साल हो चुके हैं. 11 दिसंबर, 2017 को इस कपल ने सीक्रेट वेडिंग की थी.
विराट और अनुष्का ने फैंस को अचानक से खुशखबरी देकर सबको हैरान कर दिया. वैसे काफी दिनों से अनुष्का की प्रेगनेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबरें कई बार सामने आईं थीं. लेकिन हर बार यह खबर झूठी साबित हुई थीं.