तमिल फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री वनिता विजयकुमार ने शादी कर ली है. वनिता की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वनिता ने फिल्म निर्माता पीटर पॉल के साथ शनिवार को चेन्नई स्थित अपने घर पर ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की. दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

वनिता ने अपनी शादी में व्हाइट कलर का वेडिंग गाउन पहना था तो पीटर ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से इन दोनों की शादी में परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. बता दें कि वनिता को बिग बॉस तमिल के तीसरे सीजन से काफी प्रसिद्धि मिली. वनिता ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पीटर से शादी की बात की थी.

उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था- मैं पीटर से एक दोस्त के रूप में मिली. मुझे जब भी उनकी जरूरत हुई, उसने हमेशा मेरी मदद की. वनिता ने पीटर को सरल, देखभाल करने वाला, प्यार करने वाला और ईमानदार इंसान बताया. वनिता की यह तीसरी शादी है, इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे.

वनिता की पिछली दो शादियों से उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं. वनिता ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया था कि उन्होंने अपने बच्चों के कहने पर ही पीटर से शादी करने का फैसला लिया है. वनिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1995 में रिलीज हुई फिल्म चंद्रलेखा से की थी.
