
कुछ ही समय पहले ट्विटर पर एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ था जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग की गई थी। दरअसल यह टि्वटर अकाउंट अभिनेता के पिता के.के सिंह का बताया जा रहा था। इसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे कि क्या वास्तव में यह अकाउंट सुशांत के पिता का है और वह सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं? हाल ही में इस मामले पर सुशांत के परिवार की तरफ से बयान सामने आया है।
परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह अकाउंट सुशांत के पिता का नहीं है। कोई इसको लेकर झूठ फैला रहा है। सोशल मीडिया पर सुशांत के पिता का कोई अकाउंट नहीं है और ना ही वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कुछ समय से ट्विटर पर के.के सिंह नाम के अकाउंट से कई ट्वीट वायरल हुए हो रहे हैं। इस टि्वटर अकाउंट की कवर पिक्चर में सुशांत एवं उनके पिता की फोटो लगी हुई है, जबकि प्रोफाइल पिक्चर में सुशांत का पूरा परिवार नजर आ रहा है।

पीटीआई से हुई बातचीत में परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा कि इस तरह की भ्रामक सामग्री से लोग सावधान रहें और उन्होंने लोगों से भी कहा है कि ऐसा भ्रम ना फैलाएं। 27 तारीख को सुशांत के परिवार की तरफ से आखिरी बयान जारी किया गया था। इस बयान में परिवार वालों ने सिनेमा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं की मदद करने की बात कही थी।
आपको पता होगा कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा कहा जा रहा था कि वह डिप्रेशन में थे और उन्होंने इसी वजह से यह कदम उठा लिया। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन फिर भी अभी तक उनकी मौत की मिस्ट्री नहीं सुलझ पाई।