बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सी-फेसिंग घर की फोटो शेयर की. मुंबई में मानसून आ गया है, ऐसे में ट्विंकल ने अपने घर में कुछ नए प्लांट लगाए हैं. ट्विंकल ने हाल ही में घर के अनदेखे कॉर्नर की तस्वीर शेयर की.

बता दें कि ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं. ट्विंकल ने दो तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में ग्लास में एक टेबल पर मनी प्लांट लगा हुआ दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में उन्होंने बुक शेल्फ पर प्लांट रखे हैं. एक जार शेल्फ में ऊपर रखा है और दूसरा जार तीसरी शेल्फ पर रखा हैं.
ट्विंकल ने ये तस्वीरें शेयर कर लिखा- मानसून मेरी परेड पर बारिश के लिए तैयार हो रहा है. लेकिन मेरे पास कुछ हरी छतरियां तैयार हैं. मनी प्लांट जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पानी में अच्छा होता है. इसके अलावा मैंने मिंट और रोजमेरी लगाए हैं. अपनी पुरानी बोतल्स और जार का इस्तेमाल करें. हां, मेरी कुछ शेल्फ पर पुरानी बोतलें लगी हैं.
ट्विंकल ने कुछ समय पहले अपने गार्डन की तस्वीरें शेयर की थीं. ट्विंकल अपने पति और दोनों बच्चों के साथ जिस घर में रहती हैं, वह बहुत ही आलीशान है. कुछ दिन पहले ट्विंकल के पति अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि उनका घर उसी जगह है, जहां पर कभी उन्होंने अपना मॉडलिंग फोटोशूट करवाया था.