
कलर्स टीवी का सीरियल फुलवा तो आप सबको याद होगा. इस सीरियल की कहानी एक छोटी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिसका नाम फुलवा था. फुलवा का यह किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया था. इस सीरियल को बंद हुए लगभग 7 साल हो चुके हैं. बता दें कि सीरियल में फुलवा का किरदार जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया था, अब वह काफी बड़ी हो चुकी है और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हो गई है.
बता दें कि फुलवा का किरदार सीरियल में जन्नत जुबैर रहमानी ने निभाया था. जन्नत अब काफी बड़ी हो गई हैं और बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं. जन्नत ने ‘दिल मिल गए’ से टीवी डेब्यू किया था, जिसमें तमन्ना का रोल प्ले किया था. जन्नत कलर्स टीवी के शो तू आशिकी में मुख्य भूमिका में भी नजर आईं थीं. इस शो में उन्होंने पंक्ति शर्मा की भूमिका निभाई थी. जन्नत कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी है.
जन्नत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. जन्नत का जन्म 29 अगस्त 2002 को हुआ था. वह 18 साल की हो चुकी हैं. जन्नत की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप यह नहीं कह सकते कि यह वही बच्ची है, जिसने फुलवा की भूमिका निभाई थी. जन्नत ने फुलवा के अलावा ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘हार जीत’, ‘मट्टी की बन्नु’ जैसे सीरियलों में भी काम किया. जन्नत इंस्टाग्राम पर भी बहुत पॉपुलर हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है.