टेलीविजन एक्टर मनीष रायसिंघानी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड संगीता चौहान के साथ सात फेरे ले लिए हैं और वह शादी के बंधन में बंध गए हैं. मनीष और संगीता ने 23 जून को गुरुद्वारे में शादी की. इस कपल की वेडिंग पिक्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

फैंस भी नए-नवेले जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं. मनीष और संगीता दोनों ही मास्क लगाए नजर आए. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से इस कपल की शादी में परिवार के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए.

मनीष ने पिंक कलर का कुर्ता और व्हाइट सलवार पहन रखी थी, जिसके ऊपर से उन्होंने मोव कलर की जैकेट भी कैरी की थी.

वहीं संगीता ने डार्क पिंक कलर का सूट और हैवी ज्वेलरी पहन रखी थी. उनके हाथों में लाल चूड़ा और कलीरे भी थे. दुल्हन के जोड़े में वह काफी खूबसूरत लग रहीं थीं.

बीती रात मनीष और संगीता के वर्चुअल संगीत की रसम भी हुई थी जिसमें परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त शामिल हुए. मनीष ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वर्चुअल संगीत की रस्म की कुछ वीडियो भी शेयर की थीं.

बता दें कि मनीष रायसिंघानी को सीरियल ससुराल सिमर का से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. वहीं संगीता चौहान भी एक श्रंगार: स्वाभिमान, पिया अलबेला, नागिन 3 जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं.
