लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर चैनलों पर पुराने शोज का ही प्रसारण हो रहा है. हालांकि लोग अब नए शो देखना चाहते हैं. लेकिन अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. पुराने शो के टेलीकास्ट की वजह से टीआरपी रेटिंग में अचानक से बदलाव आ गया है. टीआरपी लिस्ट में पुराने शो हावी हो रहे हैं. टॉप-5 की लिस्ट में धार्मिक सीरियलों का बोलबाला है.

श्रीकृष्णा
दूरदर्शन पर पिछले कुछ हफ्तों से श्रीकृष्णा का प्रसारण हो रहा है, जो टीआरपी लिस्ट में पहले स्थान पर बना हुआ है. इस हफ्ते भी इस पौराणिक शो ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. इस शो को टीआरपी चार्ट में 4.3 अंक मिले हैं.
महाभारत
स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा शहीर शेख का महाभारत टीआरपी रेटिंग में इस हफ्ते दूसरे पायदान पर है. इस शो को लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है.
रामायण
रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण दूरदर्शन के बाद अब स्टार प्लस पर हो रहा है और लोग इस शो को पसंद भी कर रहे हैं. यह पौराणिक शो इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग में तीसरे नंबर पर है और इसे 2.3 अंक मिले हैं.
बाबा ऐसो वर ढूंढो
यह शो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे पायदान पर है. इस सीरियल में जूही असलम और विक्रांत मेस्सी की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है.
देवों के देव महादेव
यह शो टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है. लोग मोहित रैना को महादेव के किरदार में बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और शो को भरपूर प्यार मिल रहा है.