अभिनेत्री बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटा तैमूर अली खान सबसे लोकप्रिय स्टार किड़ है. तैमूर की हर हरकत पर मीडिया की नजर रहती है. तैमूर 4 साल की छोटी उम्र में ही बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुके है. राजघराने में जन्मे तैमूर अली खान की परवरिश में पूरे ठाठ-बाट से की जाती है. आए दिन सोशल मीडिया पर तैमूर की कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती है और तैमूर अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लेता है.

4 साल की उम्र में तैमूर की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सेलेब से कम नहीं है.एक इंटरव्यू के दौरान खुद तैमुर के पिता सैफ अली खान ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके बेटे की तस्वीरें काफी महंगी बिकती है. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने बताया था- तैमूर की एक फोटो 1500 रुपए में बिकती है. फोटोग्राफर्स इसे क्लिक कर मीडिया हाउसेस को बेचते हैं. सैफ का कहना है कि इतनी कीमत किसी सुपरस्टार की फोटो की भी नहीं मिलती.

इतनी भी नहीं जब भी तैमूर कैमरे के सामने आते हैं तो उनके आउटफिट की काफी तारीफ होती है. तैमूर के सारे कपड़ों का चुनाव उनकी मम्मी करीना ही करती हैं. एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था- मैं ज़ारा, एच एंड एम और एडिडास जैसी ब्रांड्स से तैमूर के लिए शॉपिंग करती हूं, लेकिन गुच्ची और प्राडा के कपड़ो को वो उन्हें पहनाना पसंद नही करती है. कई बार तैमूर गुच्ची और राल्फ लॉरेन जैसी इंटरनेशनल ब्रांड्स के जूते पहने हुए नजर आए हैं, जिनकी कीमत 13,400 रु. तक थी.