
कहते हैं कि इस दुनिया में एक जैसी शक्ल के सात लोग होते हैं. कई बार आपने लोगों के जुड़वा भाई बहन देखे होंगे. आज हम आपको बॉलीवुड के उस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शक्ल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलती है.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे की. चंकी पांडे ने 1981 में फिल्म रॉकी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. चंकी पांडे एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका चेहरा काफी हद तक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलता है. जब भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को ट्रोल किया जाता है तो उसमें चंकी पांडे को जोड़कर मीम्स भी बनाए जाते हैं.
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि चंकी पांडे को बांग्लादेश का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. भले ही चंकी पांडे भारत में ज्यादा सफलता सफल ना हो पाए हैं. बांग्लादेश में उनके प्रति बहुत ज्यादा क्रेज है. बांग्लादेश में उनकी फिल्में सुपरहिट रही है.