
एक अभिनेता के लिए उसकी फिल्मों का सफल होना बहुत ही जरूरी है. ये स्टार्स अपनी फिल्मों के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, तब कहीं जाकर इनकी फिल्में सफल हो पाती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपनी पहली ही फिल्म को अभिशाप मानने लगा था.
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना है. आयुष्मान खुराना ने अपने अभिनय से लोगों को काफी प्रभावित किया. आयुष्मान खुराना ने मात्र 17 साल की उम्र में ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक रियलिटी शो से की थी. आयुष्मान खुराना ने 2012 में फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में कदम रखा. आयुष्मान खुराना पहली ही फिल्म से आयुष्मान खुराना स्टार बन जाए. 2015 से आयुष्मान खुराना की हिट फिल्मों का सिलसिला जारी है. आयुष्मान ने बैक टू बैक 10 सुपरहिट फिल्में दी हैं.

इसी दौरान आयुष्मान की जिंदगी में एक ऐसा भी समय आया जब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. आयुष्मान ने खुद बताया था कि एक कास्ट डायरेक्टर ने उन्हें कहा था कि उन्हें उनका प्राइवेट पार्ट देखना है. पहले तो ये बात सुनकर आयुष्मान जोर-जोर से हंसने लगे. लेकिन उन्होंने पूछा कि क्या तुम सही में सीरियस हो. जिसके बाद आयुष्मान ने साफ इंकार कर दिया.
आयुष्मान के बुरे वक्त में उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने हमेशा उनका साथ दिया. करियर की शुरुआत में जब आयुष्मान रात भर शूटिंग में बिजी रहते थे तो उनकी पत्नी और बच्चे घर पर अकेले रहते थे, जिस कारण आयुष्मान की पत्नी काफी दुखी रहती थी. एक बार आयुष्मान की पत्नी ने अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने बताया था कि जब उनके पति काम में बिजी रहते थे और वो अकेले घर पर रात भर रोती रहती थी. अकेलापन उनको नेगेटिविटी की ओर धकेल रहा था. लेकिन सुबह उठते ही वो अपने बच्चों के सामने हैप्पी फेस लेकर जाती. लेकिन आज आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप जिंदगी जी रहे हैं.