
अक्सर देखा जाता है कि एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंसी के चलते फिल्में या टीवी सीरियल छोड़ देती हैं. ताकि वह अपने और अपने आने वाले बच्चे का ध्यान रख सकें. हालांकि कुछ ऐसी टीवी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने काम को प्राथमिकता दी. इन अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी सीरियलों की शूटिंग की.
स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी को सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से घर-घर में लोकप्रियता मिली थी. स्मृति ईरानी ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी इस सीरियल की शूटिंग की थी. वह लगभग 8 साल तक इस सीरियल से जुड़ी रहीं. अब स्मृति ईरानी बीजेपी सांसद हैं.
कोमोलिका गुहा ठाकुरता

कोमोलिका गुहा ठाकुरता ने भी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम किया था. उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार शूटिंग की थी. उनके काम को बहुत ज्यादा पसंद भी किया गया.
कनिका माहेश्वरी

सीरियल दीया और बाती हम में मीनाक्षी राठी का किरदार निभाने वाली कनिका माहेश्वरी को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया. बता दें कि कनिका माहेश्वरी गर्भवती होने के बावजूद भी सीरियल की शूटिंग करती रही थीं.
दिशा वकानी

सब टीवी के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं. लेकिन फिर भी वह लगातार शूटिंग करती रहीं. हालांकि बेटी को जन्म देने के बाद से दिशा वकानी इस शो में नजर नहीं आई हैं.
निकिता आनंद

निकिता आनंद ने सीरियल इश्कबाज में अहम भूमिका निभाई थी. निकिता आनंद सीरियल की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं. प्रेगनेंसी के बावजूद निकिता ने 3 महीने तक काम किया था.