
फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाली अभिनेत्रियां इमोशनल ड्रामा करने में काफी माहिर होती हैं. टीवी सीरियलों में नजर आने वाली अभिनेत्रियां अपने ड्रामे की वजह से ही काफी लंबे समय तक टिक पाती हैं. ये ड्रामा करने में इतनी माहिर होती है कि जब हम सीरियल देखते हैं तो ऐसा प्रतीत नहीं होता कि ऐसा रियल लाइफ में नहीं हो रहा है. यह अभिनेत्रियां रोने में काफी माहिर होती हैं. आज हम आपको टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें रोने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ती.
मोना सिंह

मोना सिंह टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री है. मोना क्या हुआ तेरा वादा” , “प्यार को हो जाने दो” जैसे सीरियलों में नजर आ चुकी है. आपको बता दें कि जब भी मोना को सेट पर रोने का सीन करना होता है, तो उन्हें ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ती.
दिव्यांका त्रिपाठी

जानी-मानी टीवी अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी भी रोने की एक्टिंग बहुत अच्छे से करती हैं. उन्हें बस रोने का एक मौका चाहिए.
दिगंगना सूर्यवंशी

जानी-मानी टीवी अभिनेत्री दिगंगना सूर्यवंशी एक मॉडल भी हैं. उन्होंने सीरियल एक वीर की अरदास वीरा में मुख्य भूमिका निभाई थी. आपको बता दें कि दिगंगना को रोने के लिए ग्लिसरीन लगाने की आवश्यकता नहीं होती. अभिनेत्री को ग्लिसरीन से एलर्जी है और उनकी आंखों में भी जलन होने लगती है.