नच बलिए टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शोज में से एक है, जिसके अब तक 9 सीजन आ चुके हैं. नच बलिए का नौवां सीजन बहुत ज्यादा सफल रहा था, जिसमें टीवी की कई पॉपुलर जोड़ियां नजर आईं थीं. अब नच बलिए के दसवें सीजन को लेकर भी बज बनना शुरू हो गया है. खबरों की मानें तो इस बार करण जौहर शो को प्रोड्यूस कर सकते हैं.

हालांकि दर्शक यह अंदाजा लगा रहें हैं कि इस सीजन में कौन-कौन सी जोड़ियां धमाल मचा सकती हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में बनी कई जोड़ियां इस बार नच के मंच पर अपना जलवा बिखेर सकती हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की नोक-झोंक हर किसी को पसंद आई थी. फैंस ने तो इस जोड़ी को सिडनाज नाम भी दे दिया. रिपोर्ट की मानें तो इस बार शो के निर्माता इस जोड़ी पर दांव खेल सकते हैं.
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. आसिम ने तो हिमांशी को नेशनल टीवी पर ही प्रपोज कर दिया था. दोनों की जोड़ी फैंस को भी बहुत पसंद आती है. दोनों म्यूजिक वीडियो में भी एक साथ काम कर चुके हैं.
पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा

ये जोड़ी भी काफी पॉपुलर है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों के बीच की बॉन्डिंग सबको आकर्षित करती है. ऐसे में यह जोड़ी इस बार नच के मंच पर भी धमाल मचा सकती है.
हिना खान-रॉकी जयसवाल

खबरों की माने तो इस बार नच बलिए में हिना खान और रॉकी जायसवाल भी हिस्सा ले सकते हैं. नच बलिए सीजन 9 से पहले भी ऐसी ही खबरें आई थीं.