
टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में भी खूब सफलता हासिल की और लोगों के दिलों में जगह बनाई. लेकिन कुछ टीवी स्टार्स ऐसे हैं, जिनको बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिल पाई. इन टीवी स्टार्स ने छोटे पर्दे से घर-घर में पहचान बनाई. लेकिन बॉलीवुड में आते ही यह सितारे फ्लॉप हो गए और अब जैसे गायब ही हो गए हैं.
प्राची देसाई

टीवी एक्ट्रेस प्राची देसाई ने सीरियल कसम से से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. वह इस सीरियल से काफी मशहूर हुईं. छोटे पर्दे पर सफलता मिलने के बाद प्राची देसाई ने फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि बॉलीवुड में वह फ्लॉप हो गईं.
शब्बीर आहलूवालिया

शब्बीर आहलूवालिया ने टीवी इंडस्ट्री में सफलता मिलने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाया. लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिली. अब शब्बीर आहलूवालिया टीवी सीरियलों में ही काम करते हैं.
पूजा घई

सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में पूजा ने सुहासी का किरदार निभाया था, जो लोगों को बहुत पसंद भी आया. लेकिन पूजा ने बाद में टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी. अब वह वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजर बन गई हैं.
श्रुति सेठ

श्रुति सेठ ने सीरियल शरारत से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिली. अब श्रुति सेठ फिल्मों या टीवी सीरियलों में ज्यादा नजर नहीं आती हैं.
राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल को कई टीवी सीरियलों में देखा गया. एक समय राजीव खंडेलवाल टीवी का जाना-माना चेहरा बन गए थे. लेकिन वह फिल्मों में ऐसी ख्याति हासिल नहीं कर पाए हैं, जो उन्हें टीवी सीरियल कहीं तो होगा से प्राप्त हुई थी.