
सावन का महीना आते ही भगवान भोलेनाथ के भक्त उनकी आराधना में जुट जाते हैं. आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड सितारे भी भगवान शिव में गहरी आस्था रखते हैं. बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स हैं, जो भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस लिस्ट में ऋतिक रोशन, सलमान खान, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स का नाम शामिल है.
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत भी भगवान शिव के भक्त थे, लेकिन आज वो इस दुनिया में नहीं हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर भगवान शिव की तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे. वह अक्सर ऐसी टी-शर्ट में नजर आते थे, जिन पर भगवान शिव से जुड़ी चीजें छपी होती थीं.
कंगना रनौत

क्वीन ऑफ़ बॉलीवुड कंगना रनौत भी भगवान शिव में आस्था रखती हैं. फिल्म के रिलीज होने से पहले कंगना भगवान शिव की आराधना करने जरूर शिव मंदिर जाती हैं. इसके अलावा कंगना मंगलवार का व्रत करती हैं.
ऋतिक रोशन

हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करते हैं. वह हर साल भगवान शंकर के मंदिर जाते हैं और अभिषेक करते हैं. शिवरात्रि पर भी रितिक के घऱ पर पूजा होती है.
माधुरी दीक्षित

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भगवान शंकर की भक्त हैं. माधुरी 90 के दशक में बिना पूजा किए फिल्म की शूटिंग पर नहीं जाती थी. आज भी माधुरी भगवान शिव के मंदिर जाती रहती हैं.
अजय देवगन

अजय देवगन भगवान शिव के परम भक्त हैं. उन्होंने अपने घर का नाम भी शिवशक्ति रखा है. सावन के महीने में अजय देवगन भगवान शंकर की विशेष आराधना करते हैं.
संजय दत्त

संजय दत्त भगवान शिव के उपासक हैं. उन्होंने अपने बाएं बाजू पर भगवान शिव का टैटू भी गुदवा रखा है. वह भगवान शिव से जुड़े हर त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं.