
बॉलीवुड स्टार्स की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. फैंस सितारों की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. लेकिन कई बार फैंस इन सितारों से मिलने के लिए अपनी हदें पार कर देते हैं. इसी वजह से ये सितारे भी फैंस पर नाराज हो जाते हैं. बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने फैंस को सरेआम थप्पड़ जड़ा है, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.
कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हैं. एक बार एक फैन कैटरीना के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. तभी उनके ड्राइवर ने फैन को थप्पड़ मार दिया था.
अक्षय कुमार

बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ भी ऐसा हो चुका है. अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड ने उनके एक फैन को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि वह अक्षय के साथ सेल्फी लेना चाहता था. हालांकि इस घटना के लिए अक्षय कुमार ने उससे माफी मांग ली थी.
सलमान खान

सलमान खान का तो फैंस के साथ अक्सर विवाद हो जाता है. कई बार सलमान ने फैंस के साथ धक्का-मुक्की की है. उनके बॉडीगार्ड ने भी कई बार फैंस को थप्पड़ मारा है.
गोविंदा

गोविंदा ने 16 जनवरी 2008 को एक कार्यक्रम के दौरान संतोष राय नाम के व्यक्ति को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. इस वजह से गोविंदा के खिलाफ अदालत में कार्यवाही भी हुई थी. गोविंदा को 9 साल बाद माफी मांग कर इस मामले को खत्म करना पड़ा.
अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल ने दिल्ली के कनॉटप्लेस में एक नाइट क्लब में एक फैन को खूब पीटा था, क्योंकि वह उनके साथ फोटो लेना चाहता था. इस वजह से काफी बवाल हुआ था.
मीका सिंह

जाने-माने सिंगर मीका सिंह का भी उनके फैंस के साथ अक्सर विवाद होता है. मीका सिंह ने एक कॉन्सर्ट के दौरान फैन को थप्पड़ मार दिया था, जिस वजह से उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया था.