
बॉलीवुड स्टार्स के लिए रिश्ते जोड़ना और तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है. बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने शादी तो धूमधाम से रचाई. लेकिन उनका रिश्ता कुछ ही सालों में टूट गया. कुछ सितारे एक साल बाद ही अलग हो गए तो कुछ की शादी 2 साल से ज्यादा नहीं टिकी.
करण सिंह ग्रोवर

अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने सबसे पहले एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. लेकिन उनकी पहली शादी केवल 10 महीने तक टिक सकी. करण ने जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी कर ली, जो 2 साल में ही टूट गई. करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ तीसरी शादी कर ली.
पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट ने अपना करियर छोटे पर्दे से शुरू किया था. पुलकित सम्राट ने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से 2014 में शादी की थी. लेकिन 2015 में ही दोनों का तलाक हो गया.
मनीषा कोइराला

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से 2010 में शादी की थी. लेकिन उनकी शादी 2 साल तक ही टिक पाई और 2012 में दोनों ने तलाक ले लिया.
मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में आने से पहले ही कैप्टन करण सिंह गिल से शादी कर ली थी. लेकिन मल्लिका फिल्मों में आना चाहती थीं. इसी वजह से उन्होंने अपनी शादी को सालभर में ही तोड़ दिया.