
अक्षय कुमार बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार हैं. वह अपनी फिल्मों के अलावा अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. अक्षय ने ट्विंकल से शादी करने से पहले कई अभिनेत्रियों को डेट किया था. हालांकि शादी के बाद भी उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. कुछ अभिनेत्रियां तो ऐसी थीं, जिनके साथ अक्षय कुमार की शादी की खबरें भी आने लगी थीं.
रवीना टंडन

रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की. फिल्मों में काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. खबरों के मुताबिक, रवीना टंडन अक्षय कुमार से शादी करना चाहती थीं. इसी वजह से उन्होंने फिल्मों में काम करना भी बंद कर दिया था. लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के अफेयर के बारे में तो सब जानते ही हैं. इन दोनों के अफेयर की खबरें आए दिन अखबारों में छपती रहती थीं. इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. अक्षय और शिल्पा की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद आती थी. खबरों के मुताबिक, अक्षय और शिल्पा शेट्टी की सगाई भी हो गई थी. यहां तक कि इन दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे. जब इस बारे में शिल्पा को पता चला तो उनका दिल टूट गया और उन्होंने अक्षय के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए. हालांकि शिल्पा शेट्टी को ब्रेकअप के सदमे से उबरने में काफी समय लग गया था.