
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में हर किसी के लिए भी अपनी पहचान बना पाना मुश्किल है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन कुछ लोग काफी खुश किस्मत होते हैं जिन्हें बिना किसी तैयारी के ही अचानक फिल्में मिल जाती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आसानी से फिल्में बन गई और ये अभिनेत्रियां रातोंरात मशहूर हो गई.
सोनल चौहान

सोनल चौहान 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी. सोनल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. लेकिन एक दिन अचानक उनकी किस्मत चमक ग.ई जब फिल्म डायरेक्टर कुणाल देशमुख अपनी अपकमिंग फिल्म जन्नत के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे. तब एक दिन अचानक उनकी नजर रेस्टोरेंट मे बैठीं सोनल चौहान पर पड़ी. उन्होंने एक हफ्ते के अंदर ही सोनल चौहान को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया. इस फिल्म से सोनल चौहान की किस्मत चमक गई.
जरीन खान

जरीन खान फेन के तौर पर फिल्म युवराज की शूटिंग देखने पहुंची थी. लेकिन इसी दौरान उनकी किस्मत चमक गई. अभिनेत्री सलमान से मिलने के लिए काफी उत्सुक थी. जब वह सलमान से मिलने पहुंची, तो बातचीत के दौरान सलमान को वो पसंद आ गई और सलमान ने जरीन की तस्वीरें मांगी. बाद में सलमान ने जरीन खान को अपनी अगली फिल्म वीर के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा. ऑडिशन के बाद तुरंत ही जरीन खान को फिल्म वीर के लिए साइन कर लिया गया.
रवीना टंडन

बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन को अचानक फोटोशूट के दौरान उनके दोस्त बंटी का कॉल आया. जब रवीना अपने ऑफिस से बाहर निकली तो देखा कि बंटी भी सलमान के साथ पहुंचे हैं. उस वक्त फिल्म पत्थर के फूल के लिए एक नई हीरोइन की तलाश थी. ऐसे में सलमान के दोस्त बंटी ने उन्हें रवीना के बारे में बताया. सलमान ने रवीना को देखते ही फिल्म का ऑफर दिया. 1991 में फिल्म पत्थर के फूल रिलीज हुई, तो रवीना की किस्मत चमक गई.
शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला को लोग कांटा लगा गर्ल के नाम से जानते हैं. आपको बता दें कि शेफाली को अपना पहला गाना कॉलेज के बाहर अचानक मिल गया था. जब शेफाली कॉलेज के बाहर खड़ी थी. तभी सॉन्ग डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव ने उन्हें अचानक गाने का ऑफर दिया.