टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारों के फैन भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है. हर फैन की ख्वाहिश इन सितारों से मिलने की होती है. लेकिन कुछ ही फैंस की ख्वाहिश पूरी हो पाती है. आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने एक बुजुर्ग फैन से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया था. लोगों ने इस अभिनेत्री की जमकर क्लास भी लगाई थी.

हम बात कर रहे हैं जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की. मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. एक बार सोशल मीडिया पर मलाइका का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें मलाइका जिम के बाहर नजर आ रही थी.

उसी दौरान कार से उतरते वक्त एक बुजुर्ग मलाइका के पास आया और उनके साथ सेल्फी लेने लगा. पहले तो मलाइका उस व्यक्ति को देखकर मलाइका काफी चौक गई. लेकिन फिर उन्होंने सेल्फी लेने में उस शख्स की मदद की. लेकिन जब इस बुजुर्ग व्यक्ति ने मलाइका से हाथ मिलाना चाहा तो मलाइका ने साफ इंकार कर दिया और मना करते हुए जिम के अंदर चली गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर लोगों ने काफी कमेंट किए थे.