
पिछले साल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई बुरी खबरें आईं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या करार दिया गया. हालांकि अभी तक इस मामले में जांच पूरी नहीं हुई है और यह पता नहीं चला है कि सुशांत की मौत हत्या या आत्महत्या. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बड़े स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला था.
कुशल पंजाबी

कुशल पंजाबी ने 27 दिसंबर 2019 को खुदकुशी की थी. उनकी लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली थी. बता दें कि कुशल पंजाबी सलमान खान के अच्छे दोस्त थे. दोनों ने फिल्म जानेमन में एक साथ काम भी किया था.
जिया खान

जिया खान ने अपने करियर में गजनी, निशब्द जैसी फिल्में कीं. लेकिन उन्हें प्यार में धोखा मिला, जिस वजह से उन्होंने 25 साल की उम्र में ही खुदकुशी कर ली. जिया खान का शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला था.
कुलजीत रंधावा

कुलजीत रंधावा जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही खुदकुशी कर ली, कुलजीत रंधावा का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. ऐसा कहा जाता है कि कुलजीत रंधावा ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर यह कदम उठाया था.
प्रत्यूषा बनर्जी

प्रत्यूषा बनर्जी को भी प्यार में धोखा मिला और उनका करियर भी डूबने लगा था, जिस वजह से प्रत्यूषा बनर्जी ने खुदकुशी कर ली. उनका शव 1 अप्रैल 2016 को पंखे से लटका हुआ मिला था.