टॉलीवुड स्टार नितिन आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शालिनी के साथ सात फेरे लेंगे. बता दें कि शनिवार को नितिन और शालिनी की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नितिन और शालिनी धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने अपने संगीत में जमकर डांस किया.

बता दें कि शालिनी ने संगीत सेरेमनी में रेड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. उन्होंने डायमंड ज्वेलरी कैरी की हुई थी. वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने फोटोशूट भी करवाया.

वही नितिन ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में ब्लू शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे. इस कपल ने जमकर पोज दिए. संगीत और मेहंदी सेरेमनी में कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए. खबरों की मानें तो संगीत और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन नितिन के घर पर ही हुआ.

बता दें कि बीते दिनों दोनों ने नितिन के घर पर ही सगाई भी की थी. इस दौरान शालिनी रेड और ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आईं थीं. इसी साल फरवरी में इस कपल की रोका सेरिमनी भी हुई थी, जिसे सगाई का नाम दिया गया था.

पहले ऐसी खबरें थी कि यह कपल अप्रैल में शादी करेगा. हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस कपल को अपनी शादी को टालना पड़ा. बता दें कि नितिन और शालिनी लगभग 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और आज दोनों जीवन भर के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
