सब टीवी के मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को हर कोई पसंद करता है. इस शो को 12 साल हो चुके हैं. यह शो लोगों को लगातार हंसाता आ रहा है. लॉकडाउन के बाद फिर से नए एपिसोड प्रसारित होना भी शुरू हो गए हैं और दर्शकों को भी काफी मजा आ रहा है. लेकिन अभी भी दर्शकों को दिशा वकानी के शो में वापसी करने का इंतजार है. काफी समय से दर्शक दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं.

बता दें कि दिशा पटानी 2 साल से शो में नजर नहीं आ रही हैं. उनकी वापसी को लेकर कई बार खबरें आईं. लेकिन हर बार दर्शकों को निराशा झेलनी पड़ी. हाल ही में शो से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन का रोल निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर ने एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में संकेत दिए हैं, जिससे ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि शायद जल्द ही शो में दिशा वकानी की वापसी होने वाली है.
जेनिफर ने इंटरव्यू में कहा- मैं दिशा को काफी मिस करती हूं. लेकिन क्योंकि मैं भी कुछ सालों पहले तक उनकी जैसी ही परिस्थिति में थी, इसलिए सब समझ सकती हूं. उनकी बेटी इस समय उनकी प्रायोरिटी है. मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगी. हम लगातार उनके साथ टच में हैं. हम फोन पर बात करते रहते हैं. हर किसी के लिए परिवार की भी अहमियत होती है.
बता दें कि कुछ समय पहले दिशा वकानी ने एक एपिसोड शूट किया था, जिसमें दया को वीडियो कॉल के जरिए जेठालाल से बात करते हुए दिखाया गया था. लेकिन वह केवल कुछ पलों के लिए था और फैंस को फिर से निराशा हाथ लगी. अब जेनिफर के बयान के बाद फैन्स की फिर उम्मीद बंध गई है.