बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अक्सर अपने फैशन सेंस, लुक्स, स्टाइल और पर्सनैलिटी के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को तो फैशन दीवा भी कहा जाता है. इन्हीं में से एक अभिनेत्री हैं करीना कपूर. करीना कपूर का ड्रेसिंग स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता है.

करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान भी काफी सुर्खियों में बना रहता है. तैमूर की आए दिन कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. आप ऊपर तस्वीर तैमूर अली खान को जिस स्वेटशर्ट में देख रहे हैं. उसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं
आपको बता दें कि तैमूर अली खान ने यह स्वेटशर्ट बीते साल 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर लंच पार्टी में पहनी थी. इस दौरान करीना कपूर ग्रीन कलर के सूट में नजर आई थी. वही तैमूर रेड स्वेटशर्ट और ब्लू जींस में थे और काफी क्यूट दिख रहे थे. तैमूर के एक फैन पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया. जिसमें छोटे नवाब डांस करते हुए नजर आ रहे थे.

तैमूर ने क्लब की डायनासोर हॉलीडे क्लब की थीम वाली स्वेटशर्ट पहनी हुई थी. आपको बता दें कि यह स्वेटशर्ट मात्र 389 रुपए में खरीदी गई थी, जिसका स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं. आपको भी इस टीशर्ट की कीमत सुनकर काफी हैरानी हुई होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है.
