छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो जाता है. अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. नन्हें तैमूर छोटी-सी उम्र में ही काफी पॉपुलर हो गए हैं. तैमूर की तरह ही उनकी कजिन सिस्टर इनाया खेमू (Inaaya Khemu) भी सबकी फेवरेट हैं. उनकी मुस्कान हर किसी का दिल जीत लेती है. सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान और इनाया की एक थ्रोबैक फोटो खूब वायरल हो रही है.

इस फोटो में दोनों भाई-बहन का गार्डन में प्लांटनिग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो में दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं. तैमूर (Taimur Ali Khan) और इनाया ने फोटो में ऑरेंज कलर के आउटफिट पहने हुए हैं. दोनों पौधों में पानी देते नजर आ रहे हैं. यह फोटो तैमूर के एक फैन पेज द्वारा शेयर की गई है. यह तस्वीर फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है और फैंस जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी अक्सर तैमूर (Taimur Ali Khan) और इनाया की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और वह अक्सर अपने बेटे तैमूर की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि करीना ने पिछले दिनों तैमूर (Taimur Ali Khan) की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें छोटे नवाब अपने पापा सैफ अली खान के साथ दीवार पर पेंट करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस फोटो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. वहीं इनाया की बात करें तो उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है. इनाया की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.