बॉलीवुड की बेबो और दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान का बेटा तैमूर अली खान बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहता है. आए दिन तैमूर की कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. तैमूर ने बहुत ही कम उम्र में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है. तैमूर अली खान अपने परिवार में सभी के लाडले हैं. उनकी देखभाल करने के लिए मां करीना और पिता सैफ ने एक नैनी को भी रखा हुआ है. आज हम आपको तैमूर अली खान की नैनी की सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं .

फिल्मी स्टार्स लंबे समय तक अपनी काम में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में ये सितारे नैनी के भरोसे अपने बच्चों का बच्चों को छोड़ देते हैं. करीना और सैफ भी अपने काम के कारण तैमूर की जिम्मेदारी नैनी को दे देते हैं. रात दिन तैमूर का ख्याल रखने वाली नैनी को लाखों रुपए की सैलरी मिलती है. लेकिन इन सितारों के लिए यह सैलरी कुछ ज्यादा नहीं होती. क्योंकि ये सितारे बच्चों की सुरक्षा से लेकर विश्वास तक उस नैनी की सुरक्षा के भरोसे छोड़ देते हैं.
यह सितारे नैनी को हायर करने से पहले विश्वसनीय कंपनियों से नैनी को हायर करते हैं. एक बार ऐसे ही एक सवाल पर करीना कपूर ने कहा था कि अगर बच्चा सुरक्षित हाथों में है तो पैसा मायने नहीं रखता. तैमूर की नैनी उनका अच्छे से ख्याल रखती है.