तब्बू बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. तब्बू ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. तब्बू 49 साल से ज्यादा की हो चुकी है. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. तब्बू का कई अभिनेताओं के साथ नाम जोड़ा गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि तब्बू 15 सालों तक एक शादीशुदा भी अभिनेता के साथ अफेयर था. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी. इस अभिनेता को तब्बू दिलों जान से प्यार करती थी.

आज हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की. ऐसा बताया जाता है कि तब्बू ने नागार्जुन की वजह से आज तक शादी नहीं की है. 15 सालों तक दोनों का अफेयर रहा. नागार्जुन के शादीशुदा होने की वजह से इनका 15 सालों का रिश्ता टूट गया. शादीशुदा होने के बावजूद भी नागार्जुन और तब्बू का अफेयर रहा. लेकिन नागार्जुन ने कभी भी अपनी पत्नी को तलाक नहीं लिया. इस कारण तब्बू ने नागार्जुन से अलग होना ही बेहतर समझा.

मीडिया की खबरों के मुताबिक नागार्जुन तब्बू से प्यार करते थे. लेकिन वो अपने बीवी-बच्चों को छोड़ना नहीं चाहते थे. इस कारण तब्बू और नागार्जुन अलग हो गए. हालांकि आज भी तब्बू सिंगल है और ऐसा भी कहा जाता है कि नागार्जुन की वजह से ही तब्बू ने आज तक शादी नहीं की और वो कुंवारी है.