सब टीवी के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. पूरे 115 दिन बाद शो की शूटिंग शुरू हो गई है और जल्द ही दर्शकों को नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. खबरों की मानें तो शो की शूटिंग 10 जुलाई से शुरू हो चुकी है. हाल ही में शो के सेट से शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में शो के कलाकार फेस शील्ड और मास्क के साथ शूटिंग करते हुए नजर आए.

यह तस्वीरें शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें शेयर की. मालव ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया- रोल, रोलिंग, इलेक्शन. 115 दिनों बाद फिर से शूटिंग शुरू हो गई है. काम पर लौट कर अच्छा लग रहा है. फिर से हंसने के लिए तैयार हो जाइए. साथ ही शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने भी यह जानकारी दी कि शो की शूटिंग शुरू हो गई है. असित कुमार मोदी ने बताया कि 10 जुलाई से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शूटिंग शुरू हो गई है और जल्द ही टीवी पर नई एपिसोड्स भी प्रसारित होंगे.
असित मोदी ने कहा कि हम सभी ने सेट पर वापस आने के लिए बहुत हिम्मत जुटाई है. सोशल डिस्टेंसिंग का प्रण लिया है. हम सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. हमें आप लोगों के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है. हम जल्द ही आपके मनोरंजन के लिए नए एपिसोड्स के साथ हाजिर होंगे. आपको हंसाएंगे, खुश करेंगे और जिंदगी को पॉजिटिविटी से भर देंगे .
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च के महीने से ही शूटिंग नहीं हो पा रही थी. इस वजह से टीवी पर पुराने एपिसोड्स प्रसारित हो रहे थे. लेकिन अब सीरियलों की शूटिंग शुरू होने की खबर से दर्शक काफी उत्साहित हैं और नए एपिसोड्स देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बहुत से टीवी सीरियल्स के नए एपिसोड्स 13 जुलाई से टीवी पर प्रसारित होने लगेंगे.