बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. हालांकि अभी तक उनके आत्महत्या करने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत केस में अब एक नया मोड़ आ गया है. उनके पिता केके सिंह ने डेढ़ महीने बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के विरुद्ध बिहार के पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है. केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस ने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का बयान भी दर्ज किया है. इस दौरान अंकिता ने अपने बयान में कई बड़े खुलासे किए हैं, जो चौंकाने वाले हैं. अंकिता ने बताया कि सुशांत ने उन्हें बताया था कि रिया उन्हें परेशान कर रही थीं.
अंकिता ने बिहार पुलिस को बताया कि फिल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन के दौरान सुशांत ने उन्हें विश करने के लिए मैसेज किया था. इस दौरान दोनों के बीच काफी बातचीत हुई थी. इसी चैट के दौरान सुशांत ने उनसे कहा था कि वह अपने रिलेशनशिप से काफी परेशान हो चुके हैं. वह इसे खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि रिया उन्हें परेशान करती हैं.
अंकिता ने बिहार पुलिस के साथ उस चैट को भी शेयर किया, जो उनके और सुशांत के बीच हुई थी. बिहार पुलिस ऐसे ही सबूतों को आधार बनाकर अपनी जांच कर रही है. सुशांत के परिवार वालों ने रिया चक्रवर्ती के ऊपर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि रिया सुशांत को ब्लैकमेल करती थीं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.