बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर काफी बहस चल रही है. सुशांत की मौत के बाद उनसे प्रेरित एक फिल्म बनाने की घोषणा की गई, जिसका नाम है- ‘सुसाइड और मर्डर’. इस फिल्म का पहला पोस्टर कुछ दिनों पहले ही जारी कर दिया गया था. अब इस फिल्म के दो और पोस्टर रिलीज किए गए हैं.

नए पोस्टर्स में दिल्ली के मॉडल राणा नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर वीएसजी बिंज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर और विजय शेखर गुप्ता ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं. एक पोस्टर ब्लैक एंड वाइट है. जबकि दूसरा पोस्टर कलरफुल है.
पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा गया- ये एक बिग शॉट प्रोड्यूसर हैं, लेकिन यह सिर्फ स्टार किड्स को ही लॉन्च करते हैं. मिलिए राणा से जो ‘सुसाइड और मर्डर’ फिल्म में ‘नेपोकिंग’ का किरदार निभाएंगे. इससे पहले फिल्म का जो पोस्टर सामने आया था, उसमें सचिन तिवारी नजर आए थे. सचिन तिवारी फिल्म में लीड किरदार में हैं, जिनकी शक्ल सुशांत सिंह राजपूत से बहुत ज्यादा मिलती है और वह टिकटॉक स्टार रह चुके हैं.
बता दें कि फिल्म ‘सुसाइड और मर्डर’ वीएसजी बिंज के बैनर तले बन रही है, जिसका निर्देशन Shamik Maulik करेंगे और फिल्म को विजय शेखर गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत में 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. उनकी मौत को एक महीने से ज्यादा बीत चुका है. लेकिन अभी तक उनके फैंस उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं.