बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज हो गई. फैंस बेसब्री से इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सुशांत की आखिरी फिल्म देख फैंस बहुत ही भावुक हो गए. फिल्म में उनकी एंट्री से लेकर उनके डायलॉग तक की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

सुशांत के साथ इस फिल्म में संजना सांघी ने भी काम किया. यह उनकी डेब्यू फिल्म है. बता दें कि यह फिल्म 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ का रीमेक है. फिल्म का हर एक सीन बहुत ही शानदार है. इस फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के प्यार में पड़ने की कहानी है, जो पहले से ही जानते हैं कि इस कहानी का अंत क्या होना है. लेकिन फिर भी वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं.
यह फिल्म जितना हंसाएगी, उतना ही रुलाएगी भी. सुशांत ने फिल्म में मैनी के किरदार के हर रंग को बखूबी दिखाया है. हालांकि सुशांत जैसे अभिनेता को खोना एक बहुत बड़ा नुकसान है. संजना भी अपने किरदार में अच्छी लगी हैं. वहीं स्वास्तिका मुखर्जी, किजी के मां के किरदार में काफी अच्छी लगी हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक भी बहुत शानदार है. फिल्म के गाने भी बहुत खूबसूरत है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. हालांकि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया? अभी तक इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.