सुशांत सिंह राजपूत फिल्म वंदे भारतम से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाले थे. इस फिल्म से संदीप सिंह एक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले थे. संदीप सिंह सुशांत के बेहद करीबी दोस्त है. संदीप ने शनिवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक फिल्म के बारे में जिक्र किया और फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया जिसको सुशांत प्रोड्यूस करने वाले थे. इस पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं.

संदीप ने इस पोस्टर के साथ लिखा- तुमने मुझसे वादा किया था कि हम बिहारी भाई एक दिन इस इंडस्ट्री पर राज करेंगे और तुम्हारे और मेरे जैसे सपने देखने वाले युवाओं को प्रेरित करेंगे और उनका सपोर्ट सिस्टम बनेंगे. संदीप ने आगे लिखा- तुमने मुझसे वादा किया था कि बतौर निर्देशक मेरी शुरुआत तुम्हारे साथ होगी. राज शांडिल्य ने इसे लिखा और हम इसे साथ में प्रोड्यूस करने वाले थे.
संदीप ने आगे लिखा- तुम्हारे चले जाने से अब मैं पूरी तरह से टूट गया हूं. अब मुझे बताओ कि मैं अपना यह सपना कैसे पूरा करूंगा. मैं आपसे वादा करता हूं कि आपकी यह फिल्म मैं बनाऊंगा और यह प्यारे सुशांत सिंह राजपूत की याद में श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया और यह उम्मीद जताई कि कुछ भी मुमकिन है.
संदीप ने इससे पहले सुशांत को लेकर एक और भावुक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि अंकिता केवल तुम ही थी, जो उसे बचा सकती थीं. काश तुम्हारी और उसकी शादी हो जाती, जैसा कि हमने ख्वाब देखा था. तुम्हारा प्यार सच्चा था. तुमने अपने घर के नेम प्लेट से आज तक उसका नाम नहीं हटाया. काश, हमने थोड़ी कोशिश और की होती तो हम उसे बचा लेते. अगर उसने तुम्हें अपने साथ रहने दिया होता.