बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं. हालांकि अभी तक फैंस उनके जाने के दुख से उबर नहीं पाए हैं, ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि सुशांत वह स्टार थे, जो अपने फैंस से जुड़े हुए थे, वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस को भी फॉलो करते थे. शायद ही कोई ऐसा अभिनेता होगा जो अपने फैंस को फॉलो करता हो. सुशांत के एक फैन से जुड़ा किस्सा हाल ही में सामने आया है.

दरअसल, सुशांत की एक पैन को पहले लगा कि वह उन्हें फॉलो करते हैं. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वह अकाउंट फेक है. इसके बाद फैन ने इस बारे में सुशांत को बताया तो सुशांत ने अपनी उस फैन को सोशल मीडिया पर फॉलो कर लिया और उसे मैसेज भेजा- अब खुश. इतना ही नहीं कई फैंस उनसे कहते कि आज मेरा बर्थडे है तो वह अपने फैंस को बर्थडे विश भी करते थे.
बता दें कि सुशांत के फोटो वाले मास्क भी निकाले गए हैं. सुशांत के फैंस कोरोना वायरस महामारी के बीच उनकी फोटो वाले मास्क यूज कर रहे हैं जिसमें एक मैसेज लिखा है- जिस्म से हारा हूं, रूह तो सिर्फ एक परिंदा है. धड़कनें चल रही है अभी मेरे भाई तू अभी भी मेरे दिल में जिंदा है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.
हाल ही में उनकी फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसके मुताबिक उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई. पुलिस हर एंगल से सुशांत के आत्महत्या करने की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस अब तक कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. हालांकि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हुई है कि आखिर सुशांत ने सुसाइड क्यों की.