कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में काफी कुछ थमा हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा था. ऐसे में बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए थे. हालांकि अब अनलॉक पीरियड चल रहा है. बॉलीवुड सितारे भी अब अपने काम के सिलसिले में बाहर निकलने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों कई पुराने वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने पहले गिटार बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वर्कआउट वीडियो भी शेयर किए थे. उनका बर्तन धोते हुए एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. अब इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ की बचपन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपना बर्थडे मनाती हुई दिख रही हैं.
कैटरीना कैफ तस्वीर में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही है. तस्वीर में केक देखा जा सकता है. कैटरीना काफी खुश दिखाई दे रही हैं. फैंस को कैटरीना कैफ की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है. बता दें कि कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म भारत में नजर आई थीं, जिसमें सलमान खान, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे.

कैटरीना कैफ से पहले फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. लेकिन प्रियंका ने ऐन मौके पर फिल्म छोड़ दी थी जिसके बाद यह फिल्म कैटरीना कैफ की झोली में आ गई. मार्च में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया.