
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा जा रहा है, जिनमें सलमान खान भी शामिल हैं. सलमान खान ने बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से अपील की थी कि वह सुशांत के परिवार की मदद करें और गलत भाषा का प्रयोग ना करें. सुनील ग्रोवर भी सलमान खान के सपोर्ट में उतर आए, जिस वजह से लोगों ने उनको खरी-खोटी सुनाई. लेकिन अब सुनील ग्रोवर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है.
सलमान खान ने ट्वीट कर अपने फैंस से गुजारिश की थी. उन्होंने लिखा था- मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वह सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहें और उनके खिलाफ किसी भी गलत शब्द का इस्तेमाल ना करें. इस समय भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस मुश्किल घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बनें. किसी अपने के चले जाने का दुख बहुत ज्यादा होता है.
सलमान के ट्वीट के बाद सुनील ग्रोवर ने उनके सपोर्ट में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- मैं सलमान सर से प्यार करता हूं और उनकी बहुत इज्जत करता हूं. लेकिन सुनील ग्रोवर का यह ट्वीट सुशांत के फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने सुनील ग्रोवर को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें चापलूस कहा तो किसी ने उन्हें बैन करने की मांग की. सुनील ग्रोवर को काफी खरी-खोटी सुनाई गई. लेकिन अब उन्होंने करारा जवाब दिया है.
सुनील ग्रोवर ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा- कहीं अब मुझे पेड ट्रोलर्स को काम पर लगाने में मजा ना आने लग जाए. हे भगवान, मुझे इस नए मनोरंजन से बचाएं. सुनील ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- सच और फैक्ट में यह अंतर है कि फैक्ट को तर्क के साथ नहीं जोड़ा जा सकता, क्योंकि यह स्वयं तर्क है. लेकिन सच्चाई एक ऐसी चीज है, जो व्यक्ति की सोच और दृष्टिकोण पर निर्भर करती है.