बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशकों से सिनेमा जगत पर राज कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन का हर कोई सम्मान करता है. आज हम आपको साउथ फिल्मों के उस सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अमिताभ बच्चन से बहुत डरता है. ये अभिता बिग बी से फोन पर भी बात नहीं करता है.

हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी की. एक इंटरव्यू के दौरान चिरंजीवी ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म ‘सई रे नरसिम्हा रेड्डी’ अमिताभ बच्चन को साइन करवाने के लिए जया बच्चन से मदद मांगी थी. इस फिल्म के निर्देशक ने चिरंजीवी से कहा था कि वे मिस्टर बच्चन को कॉल कर उन्हें फिल्म में गुरु जी के किरदार के लिए अप्रोच करें.

लेकिन चिरंजीवी अमिताभ बच्चन को कॉल करने से डर रहे थे. इस कारण उन्होने जया से फोन पर बात की और परमिशन ली. लेकिन जया बच्चन ने उनसे कहा कि वो सीधे अमिताभ से बात करें. लेकिन अमिताभ बच्चन के डर के कारण उन्होंने जया को ही मैसेज देने को कहा. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन ने इस किरदार के बारे में बिना सुने ही फिल्म को साइन करने के लिए हां कर दिया था और कोई सवाल भी नहीं किया था.