
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया हयात अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में आई जाती हैं. विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. कभी वह अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी अपने बयानों को लेकर. सोफिया ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं. इंस्टाग्राम पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं.

बता दें कि एक बार एक शख्स ने सोफिया हयात को इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक पर्सनल मैसेज किया था, जिससे वह बेहद भड़क हो गईं थीं और फिर उन्होंने उस शख्स को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद कर दी. सोफिया हयात को एक शख्स ने 20 लाख रुपए के बदले एक रात बिताने का ऑफर दिया था. सोफिया ने उस शख्स को करारा जवाब दिया.
सोफिया ने उस शख्स के मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और जवाब में लिखा- मेरे ईमान को कोई 20 लाख तो क्या 20 करोड़ भी दे तो भी खरीद नहीं सकता। क्या आपकी मां भी ऐसा कर सकती है? बता दें कि सोफिया हयात ने 2012 में उस समय भी सुर्खियां बटोरी थीं, जब उनको भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ देखा गया था. दोनों के अफेयर की चर्चा काफी सुर्खियों में रही थी. सोफिया ने खुद भी यह बात मानी थी कि वह रोहित के साथ रिलेशनशिप में हैं.