जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी काफी समय से बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही थीं. अब बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है. पलक फिल्म ‘रोजी’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. विशाल मिश्रा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल के अंत में शुरू होगी.

फिल्म का निर्माण मंदिरा एंटरटेनमेंट, ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट और प्रेरणा वी अरोरा मिलकर कर रहे हैं. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक से भी शेयर किया. पलक तिवारी ने भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड में डेब्यू की जानकारी दी.
उन्होंने फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा- बॉलीवुड में फिल्म ‘रोजी’ से अपने डेब्यू करने की खबर शेयर करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं. ये है मेरी फिल्म का पहला पोस्टर. बता दें कि पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
बॉलीवुड में आने से पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. वह काफी स्टाइलिश हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बता दें कि पलक, श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. पिछले दिनों पलक तिवारी अपने सौतेले पिता अभिनव कोहली की वजह से सुर्खियों में रही थीं.