सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में इस सीरियल के सेट से शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की भी शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सितारे मास्क पहने हुए भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरें देखकर साफ पता चल रहा है कि सेट पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और पूरा एहतियात बरता जा रहा है.

सामने आई तस्वीरों में मोहसिन खान का लुक काफी बदला नजर आ रहा है. उनके बाल थोड़े लंबे हो गए हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए एपिसोड देखने के लिए फैंस भी काफी उत्सुक हैं. खबरों के मुताबिक, इस सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जिससे शो में जबरदस्त ट्वीस्ट आएगा.
खबरों की मानें तो इस सीरियल में एक्ट्रेस अलका कौशल की एंट्री होने वाली है जो जबरदस्त धमाल मचाएंगी. पहले ऐसी खबरें भी सामने आ रहीं थी कि नायरा का किरदार निभा रही शिवांगी जोशी सीरियल को जल्द ही अलविदा कहने वाली हैं. हालांकि जब इस बारे में शिवांगी से पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया.
शिवांगी ने कहा कि वह इस शो को नहीं छोड़ रही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. सीरियल के नए एपिसोड कब से टेलीकास्ट होंगे, इस बारे में निर्माताओं की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन ऐसी खबर है कि मिड जुलाई से दर्शकों को नए एपिसोड देखने को मिल सकते हैं.