
सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. वो मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अभिनय करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. आज हम आपको सोनाक्षी सिन्हा नहीं बल्कि उनके पिता की रियल लाइफ स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप को भी काफी हैरानी होगी.
एक बार शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ टीवी रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर पर पहुंचे थे. इस दौरान होस्ट भारती सिंह ने कई सवाल पूछे. एक शो के दौरान भारती सिंह ने शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल पूछा था कि क्या कभी उनके साथ ऐसा हुआ है कि उनकी कोई फैन उनके लिए पागल हो गई हो और उनके घर आई हो?
इस बात का जवाब सत्रुघन सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने दिया. पूनम ने बताया कि इससे भी काफी बड़ा बवाल हुआ था. एक पुलिस वाले की बेटी उनके घर आ गई थी और वह लड़की अकेले नहीं आई थी, बल्कि अपना बोरिया-बिस्तर भी लेकर आई थी. वो शत्रुघ्न सिन्हा से शादी करना चाहती थी. जब उसने घर पर पूनम को देखा तो उनसे ही पूछ बैठी कि वह वहां क्या कर रही हैं? वो एक जानकार पुलिस वाले की बेटी थी. इसलिए उन्होंने उसके घरवालों को फोन किया और कहा कि वह अपनी बेटी को ले जाए.