स्टार किड्स बॉलीवुड में आने से पहले ही पॉपुलर हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव भी रहते हैं. शाहरुख की लाडली सुहाना अभी बॉलीवुड में आईं भी नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. सुहाना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो वायरल भी हो जाती हैं. कुछ दिनों पहले ही सुहाना खान 20 साल की हुई हैं.

हाल ही में सुहाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. सुहाना खान के वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि सुहाना ने कुछ समय पहले ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट से पब्लिक किया.
सुहाना वीडियो में क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं. खुले बालों में वह बहुत सुंदर लग रही हैं. सुहाना फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए तैयारी कर रही हैं. सुहाना अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में छा जाती हैं. सुहाना के नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन क्लब भी हैं. सुहाना न्यूयॉर्क में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रही हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण वह घर पर ही समय बिता रही हैं.
कुछ समय पहले जब शाहरुख खान से सुहाना के बॉलीवुड में आने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने साफ कह दिया था कि सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी, उसके बाद ही वो बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. बता दें कि सुहाना इन दिनों घर पर ऑनलाइन बैली डांस की क्लास ले रही हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले इससे जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी.