
काजोल और शाहरुख खान बॉलीवुड सिनेमा के दो जाने-माने सितारे हैं. काजोल और शाहरुख दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर फैंस आज भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों की जोड़ी ने लंबे समय तक दर्शकों के दिल पर राज किया. दोनों रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. कुछ महीनों पहले शाहरुख और काजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
ये वीडियो करण जौहर के शो का था. इस शो पर शाहरुख के साथ काजोल और रानी मुखर्जी भी पहुंची थी. शो पर बातचीत के दौरान करण जौहर ने शाहरूख खान और काजोल से एक सवाल पूछा था, जिसे सुनकर वो काफी हैरान रह गए. दरअसल करण जौहर नेशाहरूख और काजोल से पूछा कि अगर 10 साल बाद आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा?
शाहरुख और काजोल ने करण जौहर के सवाल का बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया. सवाल का जवाब देते हुए पहले काजोल ने कहा- दिलवाले दुल्हन ले जाएंगे. यह जवाब सुनकर काजोल, शाहरुख और रानी हंसने लगे. लेकिन बाद में मस्ती करते हुए शाहरुख ने कहा- मुझे जोक समझ नहीं आया. बाद में शाहरुख कहते हैं कि मुझे तो इस बात का डर है कि अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गईं तो…तो… मैं सोच भी नहीं सकता. शाहरुख की यह बात सुनकर रानी और काजोल दोनों ही हंसने लगे.